‘कटोरा लो, भीख मांगों’, बेटे-बहु से परेशान दंपत्ति ने किया सुसाइड

Share Now !!

एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे और बहुओं से तंग आकर टैंक में कूदकर जान दे दी. मामले का खुलासा पड़ोसियों से हुआ है.बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति के साथ बेटे-बहु मारपीट करते थे जिस कारण आहत होकर दोनों ने जान दे दी.सुसाइड नोट घर की दिवारों पर चस्पे पाए गए है.

राजस्थान में नागौर शहर की करणी कॉलोनी में तीन प्लाट के लिए बेटे-बहू की मारपीट से दुखी बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या कर ली है. बुजुर्ग दंपत्ति ने एक साथ पानी के टैंक में कूद कर सुसाइड कर लिया. इस घटना से पूरा इलाका हैरान रह गया है. प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि दंपति अकेले ही इस घर में रहते थे, परिवार के बीच संपत्ति सहित कई तरह के विवाद चल रहे थे,इसी तरह के कलह के चलते 70 साल की उम्र में वृद्धि दंपति ने इस तरह का हैरान करने वाला कदम उठाया है.

नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि शहर की करणी कॉलोनी में रहने वाले वृद्धि हजारीराम विश्नोई और उसकी पत्नी चावली देवी ने सुसाइड किया है. मृतक हजारी राम की उम्र 70 साल और पत्नी चावली देवी की उम्र 68 साल थी. पिछले दो दिनों से पड़ोसियों ने जब वृद्ध दंपति को नहीं देखा तो उनके बेटे को इस बात की सूचना दी. इसके बाद वृद्ध दंपति के बेटे ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया और अनहोनी के आशंका जताई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां जाकर देखा तो पता चला कि पानी से भरे हुए टैंक का ढक्कन खुला है और वृद्ध दंपति के शव पानी में तैर रहे हैं.

टैंक में कूदने से पहले हजारी राम ने सुसाइड नोट लिखा था. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घर की दीवारों पर जगह-जगह सुसाइड नोट चस्पा किया गया है. सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र है उससे यह लगता है कि पूरा मामला पारिवारिक कलह और संपत्ति से जुड़ा हुआ है. अपने ही बेटों और उनकी पत्नियों और बेटियों पर वृद्ध दंपति ने सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं. इसके अलावा कई और रिश्तेदारों पर भी परेशान करने का जिक्र है. सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि वृद्ध दंपत्ति को परेशान किया जा रहा था और अपनी ही बेटे सहित अन्य परिजनों पर आरोप है.

मृतक दंपत्ति के है 4 बच्चे

दंपति के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे हैं और दो बेटियां हैं. घर की दीवारों पर चिपके दो पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग दंपति के बेटे और बहू ने कम से कम पांच बार उनके साथ मारपीट की. बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.उन्होंने उन्हें खाना देना भी बंद कर दिया और बेटे ने फोन करके कहा-“एक कटोरा लो, भीख मांगो.” मैं तुम्हें खाना नहीं दूंगा. अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. दंपति ने बताया कि उनके सभी बच्चे वह प्रॉपर्टी चाहते है, जो उनके नाम पर है.

मामले पर नागौर के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उन्हें गुरुवार को सूचना मिली कि हजारी राम और चावली देवी के घर पर हलचल नहीं देखी गई. जब घर की तलाशी ली तो उन्हें टैंक में शव मिले. परिवार और रिश्तेदारों के आने के बाद शव टैंक से बाहर निकाले और मोर्चरी में रखवा गए है. पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. पुलिस टीम के साथ ही एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है.

109 thoughts on “‘कटोरा लो, भीख मांगों’, बेटे-बहु से परेशान दंपत्ति ने किया सुसाइड

  1. ¡Hola amigo!
    El casino en lГ­nea dinero real ofrece premios reales. [url=https://pokerplayersonline.cfd]casino online mГ©xico dinero real[/url] Gana desde tu casa hoy.
    Lee este enlace – https://pokerplayersonline.cfd/
    casino en lГ­nea confiable
    casino en lГ­nea dinero real
    casino online mГ©xico dinero real

    ¡Buena suerte!

  2. Хай!
    Давай начистоту поговорим о том, сколько сил и времени это требует на самом деле. [url=https://zarabotok-na-igrah.ru/kak-zarabotat-na-igrah/]на каких играх можно заработать денег[/url]
    По ссылке: – https://zarabotok-na-igrah.ru/kak-zarabotat-na-igrah/
    на каких играх можно заработать на телефоне
    играть и заработать деньги
    как заработать на браузерных играх

    Бывай!

  3. горшки садовые большие уличные [url=www.ulichnye-kashpo-kazan.ru]горшки садовые большие уличные[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *