दिलजीत दोसांझ के शो के नकली टिकट बेचने वालों का हुआ भांडाफोड,पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह

Share Now !!

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के नकली टिकट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दिलजीत का शो दिल्ली में होने वाला है और फैंस के बीच इस शो को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है. दिलजीत के टिकट काफी महंगे दामों पर बेचे जा रहे है. पुलिस को सूचना मिली कि टिकटों की कालाबाजारी हो रही है और उन्होंने गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए योजना बनाई. इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद अब दिलजीत का सुपरहिट दिल लुमिनाटी टूर भारत की राष्ट्रीय राजधानी सहित 10 शहरों में होने जा रहा है. वह 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. जिसे लेकर दिलजीत दोसांझ के फैंस में जबरदस्त दीवानगी है. इस कंसर्ट को लेकर फैन काफी उत्साहित है और इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जैसे ही दिलजीत के शो के लिए बुकिंग शुरू हुई तो देखते देखते सारी टिकट बिक गई.

नई दिल्ली के बाद दिलजीत अपने दिल लुमिनाटी टूर भारत के कई अन्य शहर में प्रदर्शन करेंगे. 3 नवंबर को दिलजीत राजस्थान के जयपुर में परफॉर्म करेंगे, जिसकी टिकट पहले ही बिक चुकी है. उनका अगला प्रदर्शन 15 नवंबर 2024 को हैदराबाद में होगा.दो दिन बाद में अहमदाबाद और 22 नवंबर को लखनऊ में नजर आएंगे. 24 और 30 नवंबर को उड़ता पंजाब गायक क्रमशः पुणे और कोलकाता में प्रदर्शन करेंगे. बाकी चार कंसर्ट इस साल दिसंबर महीने में बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होंगे.

4 thoughts on “दिलजीत दोसांझ के शो के नकली टिकट बेचने वालों का हुआ भांडाफोड,पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह

  1. Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
    Еслли вы искали срочный ремонт холодильников gorenje, можете посмотреть на сайте: ремонт холодильников gorenje сервис
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *