पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का वीडियो वायरल, प्यार को मिली हवा

Share Now !!

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर गॉसिप कॉलम में सुर्खियां बटोर रहे है. स्टारकिड अपनी आने वाली फिल्म सरजमीन से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा बटोर रही है. 26 अक्टूबर को अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में शामिल हुए इब्राहिम अली को रोमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को गले लगाते देखा गया. सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो को वायरल हो रही है.

पलक तिवारी को इब्राहिम अली खान ने पार्टी में एंट्री करने से पहले गेट पर गले लगा कर मुलाकात की. पार्टी में इब्राहिम ने पलक को विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया से भी मिलवाया. इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हो रही है. उसमें पलक तिवारी को अबू जानी संदीप घोंसला की दिवाली पार्टी की वैल्यू के बाहर अपनी कार से उतरते देखा जा सकता है. वही पलक ने मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखरते हुए पैपराजी के सामने भी खूब होती है. इसके बाद अभिनेत्री अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान से गले मिलते देखा गया.

पलक ने इस मौके के लिए ब्राउन टॉप ब्लू जींस पहनी थी और अपने बाल खुले रखे थे. तो वही इब्राहिम ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे. वीडियो में इब्राहिम को पार्टी वेन्यू पर पलक के साथ कुछ स्टार के साथ बात करते हुए दिखाया गया है. इब्राहिम अली खान उन मशहूर हस्ती में शामिल है.जिन्होंने 27 सितंबर 2024 को डिजाइनर अबू जानी संदीप घोसला की दिवाली पार्टी में शेयर करती विजय और तमन्ना ने इस कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इब्राहिम और पलक की बात करें तो हाल ही में उन्हें कई मौका पर साथ देखा गया है. हालांकि इस कपल ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन लगातार वह इवेंट पार्टी सोशल मीडिया से हिंट दे रहे है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. इस साल जून की शुरुआत में पलक तिवारी को मुंबई में इब्राहिम अली खान के घर से निकलते देखा गया था. बता दे की पलक तिवारी श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है. पलक ने 2023 में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *