मलयालम अभिनेता बाला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन मौत और गिरफ्तारी जैसी खबरों ने सबको चौंका दिया है. इस बीच अब मशहूर अभिनेता बाला उर्फ बाल कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पूर्व पत्नी और गायिका अमृता सुरेश की शिकायत के बाद केरल के एर्नाकुलम में कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. साथ ही अभिनेता की 12 साल की बेटी ने भी उन पर आरोप लगाए हैं.
मलयालम अभिनेता बाला को एक महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही किशोर न्याय कानून के तहत अतिरिक्त आरोप भी लगाए गए हैं. अभिनेता की एक्स पत्नी अमृता सुरेश और 12 साल की बेटी की शिकायत के बाद अभिनेता को 14 अक्टूबर को बिना देर किया गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि बाला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका अपमान किया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि बाला की नई वीडियो ने उनकी 12 साल की बेटी को नुकसान पहुंचा है.

अमृता सुरेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिनेता उनकी और उनकी बेटी के बारे में पैड ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार बाला पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत आरोप लगाया गया है. मामला 12 अक्टूबर को दर्ज किया गया और बाला के अलावा उनके मैनेजर राजेश को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी अभिनेता बाला के कोच्चि स्थित घर से की गई है. अभिनेता बाला और उनके मैनेजर को गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है.इससे पहले बाला ने आरोप लगाया था कि उनकी पूर्व पत्नी अमृता उन्हें उनकी बेटी अवंतिका से मिलने नहीं दे रही है. आरोपी के बाद उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की वजह से उन्हें उनकी मां को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद अभिनेता चर्चा में आए थे.
deca dianabol cycle
References:
valley.md
hgh anti aging dosage
References:
hgh testosterone cycle, images.google.bg,
1 iu hgh per day
References:
hvad er hgh (https://chaakri.com)
best muscle building steroid
References:
street names For anabolic Steroids (https://git.gaminganimal.org/ashlyp2546726)
bodybuilding pills steroids
References:
oral steroids for sale uk (git.droenska.com)