आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हुआ है , जहां हाईवे पर खड़े ट्रक को पीछे से बस ने टक्कर मार दी.बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल है जिनमें से एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी, इसी दौरान फिरोजाबाद के पास बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे,जिनमें आठ बच्चे भी शामिल थे. पुलिस के अनुसार बस का ड्राइवर नशे की हालत में था. इस कारण वह बस से नियंत्रण खो बैठा और हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराया.
इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और एंबुलेंस को बुलाया गया. घायलों को फिरोजाबाद अस्पताल ले जाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक शख्स को आगरा रेफर किया गया है. यह हादसा एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के नसीरपुर थाने इलाके में हुआ है. बता दे कि इससे पहले सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला था, जिसमें शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई और जीजा की हादसे में मौत हो गई थी.