कनाडा ने बंद की विदेशी छात्र की फास्ट ट्रेक विजा स्कीम,क्या पड़ेगा भारत पर असर

Share Now !!

भारत से चल रही तनाव के बीच कनाडा ने विदेशी छात्रों के लिए फास्ट ट्रेक विजा स्कीम को बंद कर दिया है. जिसके कारण लाखों छात्रों के सपनों पर पानी फिर गया है. जानकारी के अनुसार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने फैसले को बताते हुए भारतीय छात्रों को काफी प्रभावित किया है.

कनाडा में 2018 में छात्रों को जारी किए जाने वाले वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम के तहत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. इससे छात्रों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया में काफी कम समय लगता था. इसमें वीजा की स्वीकृति की दर भी अधिक थी. मगर कनाडा ने 8 नवंबर को इस योजना को खत्म कर दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि हम इस साल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दी जाने वाली परमिट को 35% कम कर रहे हैं, अगले साल इस संख्या में 10% की और कमी आएगी.

कनाडा ने एक बड़ा नीतिगत फैसला लेते हुए अपने लोकप्रिय वीजा कार्यक्रम एसडीएस को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. जिसके कारण भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर इसका असर पड़ेगा. कनाडा ने अपने देश में प्रवासियों की संख्या घटाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है. ट्रूडो का कहना है कि हमारी अर्थव्यवस्था के लिए यह फायदेमंद है, लेकिन जब बुरे लोग प्रणाली का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं,तो हम उन पर कार्रवाई करते हैं. कनाडा की सरकार ने कहा है कि वह अस्थाई निवासियों की संख्या कम करने पर विचार कर रहे हैं. बता दे कि यह कदम भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच उठाया गया है.

One thought on “कनाडा ने बंद की विदेशी छात्र की फास्ट ट्रेक विजा स्कीम,क्या पड़ेगा भारत पर असर

  1. Этот информационный обзор станет отличным путеводителем по актуальным темам, объединяющим важные факты и мнения экспертов. Мы исследуем ключевые идеи и представляем их в доступной форме для более глубокого понимания. Читайте, чтобы оставаться в курсе событий!
    Изучить вопрос глубже – https://vyvod-iz-zapoya-1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *