खाने में थूक मिलाने वालों अब हो जाओ सावधान, योगी बाबा ने बनाया नया प्लान !

Share Now !!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार अब खाने में थूकने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है. खाने में थूक मिलाना या थूक मिला हुआ खाना परोसने की बढ़ती घटनाओं को लेकर योगी सरकार इसके खिलाफ नया कानून ला सकती है.

सीएम योगी लखनऊ में बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक करने वाले है. बता दे कि राज्य में इन दिनों खाने में थूक मिलाने की कई शिकायत सामने आई है. जिसके बाद योगी सरकार ने इन अपराधियों पर नकेल कसने की राह में एक कदम बढ़ाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे को लेकर एक बड़ी बैठक करने वाले है. यह बैठक लखनऊ में होगी. बैठक में कई अधिकारी और मंत्री शामिल हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार इस बैठक में दो अध्यादेशों की बातचीत हो सकती है. सभी से राय-मशवरा करने के बाद योगी सरकार इन दोनों अध्यादेशों को ला सकती है.

इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इस अध्यादेश को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कहा जा रहा है की बैठक के बाद योगी सरकार थूकना प्रतिशत अध्यादेश 2024 और यूप प्रिवेंशन ऑफ कॉन्टेमिनेशन इन फूड अध्यादेश 2024 ला सकती है. जानकारी के लिए बता दे कि अध्यादेश लागू होने के बाद इन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा में पेश कर कानून बनाया जा सकता है.

बता दे कि दोनों अध्यादेश एक दूसरे से जुड़े हैं. इनके जरिए हर कस्टमर को अपने खाने को लेकर पूरी जानकारी लेने का अधिकार रहेगा. जैसे कि कहां खाना बन रहा है, कौन खाना बना रहा है और कैसे बना रहा है.लोगों को सरकार के इन अध्यादेशों के माध्यम से खाने पीने की आजादी के साथ खाने पीने की जानकारी की आजादी का भी अधिकार देने का मन बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *