
पुलिस ने मोगली को गोली मारने के बाद किया गिरफ्तार, दिल्ली में फैला रहा था दहशत
दिल्ली पुलिस एक के बाद एक वारदात के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है. स्पेशल सेल ने वांटेड शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है. मोगली ने ही दिल्ली के नागलोई और अलीपुर में फायरिंग की थी. मोगली के साथिय़ों ने 4 नवंबर को दोनों जगह पर बिजनेसमैन के ठिकानों पर फायरिंग की थी….